Thursday May 02, 2024
234x60 ads

रजिस्ट्रेशन फ़ार्म... "खड़े दीये" की पूजा | श्री कमलेश्वर मंदिर, श्रीनगर उत्तराखंड

उत्तराखंड के श्रीनगर स्थित कमलेश्वर मंदिर में होने वाली पूजा निसंतान दंपतियों की सूनी गोद भरने के लिए प्रसिद्ध है। संतान प्राप्ति हेतु उत्तराखण्ड के कुछ खास मन्दिरों में "खड़े दीये" की पूजा की जाती है जिसे स्थानीय भाषा में "खड़रात्रि" कहते हैं। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक चार दिवसीय मेला पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर स्थित कमलेश्वर महादेव में बैकुन्ठ चतुर्दशी (कार्तिक मास कि पूर्णिमा से पहला दिन) पर आयोजित किया जा रहा है। इसमें संतान पुत्र-प्राप्ति की इच्छुक महिलायें अपने पति के साथ यहां रात्रिभर प्रज्वलित दीपक हाथों में लेकर खड़ी रहकर भगवान शिव की स्तुति करती हैं। मान्यता है कि इस पूजा के बाद भगवान शिव के आशीर्वाद से कई दम्पतियों को पुत्र-रत्न/संतान की प्राप्ति हुई है। इस बार इस पूजा का आयोजन दिनांक 10-नवंबर-2019 (रविवार) को किया जा रहा है। जिसमें देश के विभिन्न भागों से दम्पत्ति आकर सम्मिलित होकर पूजा करते हैं।

इच्छुक दम्पत्ति को वैकुण्ठ चतुर्दशी के दिन पूजा में सम्मिलित होने के लिये मन्दिर कार्यकारिणी से रजिस्ट्रेशन करवाना होता है। इस पूजा को करने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। वैकुण्ठ चतुर्दशी के दिन गोधूलि बेला पर मंहत दीपक प्रज्वलित कर अनुष्ठान का आरंभ करते हैं। मंदिर के ब्राहमणों द्वारा प्रत्येक निसंतान दंपितयों का संकल्प और पूजा कराई जाती है। खड़ा दीया पूजा कर रही महिलाएं दो जुड़वा नींबू, श्रीफल, दो अखरोट, पंचमेवा, चावल अपनी कोख से बांधकर घी से भरा दीपक लेकर रात्रि भर खड़ी रहती हैं। महिला के थक जाने पर उसके पति या अन्य पारिवारिक सदस्य कुछ देर के लिए दीपक हाथ में ले लेते हैं। दूसरे दिन प्रात: शुभ मुर्हत पर भगवान कमलेश्वर का अभिषेक किया जाता है। प्रत्येक दंपति अपना दीपक शिव के प्रतिनिधित्व करने वाले मंहत को साक्षी मान शिवार्पण करते हैं। बाद में श्रीफल देकर निसंतान दंपतियों को भोजन कराया जाता है।

कमलेश्वर मंदिर के महंत आशुतोष पुरी बताते हैं कि कमलेश्वर मंदिर में भगवान विष्णु ने देवासुर संग्राम के दौरान कार्तिक शुक्ल चतुर्दशी के दिन अस्त्र-शस्त्रों के लिए भगवान शंकर की तपस्या की थी।तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शंकर ने दूसरे दिन सुबह विष्णु को सुदर्शन चक्र प्रदान किया था। इस पूजा को पूजा एक निसंतान दंपति भी देख रहे थे। निसंतान दंपति ने भगवार शंकर से संतान का वरदान मांगा। माता पार्वती के आग्रह पर भगवान शिव ने उन्हें यह वरदान दिया कि जो भी कार्तिक शुक्ल चतुर्दशी के अवसर पर पूरी रात खड़ा दिया अनुष्ठान करेगा उसे संतान की प्राप्ति होगी।

जो लोग इस पूजा हेतु रजिस्ट्रेशन करवाने के इच्छुक हैं वे नीचे अपनी डिटेल्स भर दें, रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा जिसे आप लिखकर रख लें, और पूजा वाले दिन मंदिर पहुंचकर पूजा हेतु कमलेश्वर सेवा दल को आप यह नंबर दे दें.. धन्यवाद
नोट : यदि आप मंदिर में पूजा हेतु रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं तो कृपया यह रजिस्ट्रेशन फ़ार्म ना भरें

Register with us

पति का नाम *
पत्नी का नाम *
पूरा पता *
शहर/कस्बा *
आपका शहर/कस्बा लिस्ट में ना होने पर लिस्ट के अंत में दिये गये Others आप्शन को सेलेक्ट करें
राज्य *
ईमेल एड्रस
फ़ोन नंबर *
वट्सअप नंबर *
टिप्पणी/संदेश
* Required
नोट : यह सेवा हमारा एक नि:शुल्क प्रयास है श्रद्धालुओं और मंदिर समिति के बीच एक संवाद स्थापित कराने का, अत: हमारा पोर्टल या इससे जुड़ा कोई भी व्यक्ति इस रजिस्ट्रेशन के पुष्टीकरण की जिम्मेदारी नहीं लेता है। इसके लिये श्रद्धालुओं को चाहिये कि वे स्वयं मंदिर समिति के सदस्यों से सम्पर्क स्थापित करने का कष्ट करें धन्यवाद।